- NainitalTimes
नैनीताल में पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर

नैनीताल : नगर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए घटनाओं को रोकने के लिए नैनीताल पुलिस एक्टिव मोड़ पर गई है आ रही है। गुरुवार को स्टानले निवासी बिशन सिंह अधिकारी ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा था कि उनके घर के बाहर से लोहे के दरवाजे चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद तल्लीताल पुलिस ने चोर की खोजबीन शुरू कर चोर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
तल्लीताल एसओ रोहताश सागर ने बताया कि आरोपी समीर मोहम्मद 19 वर्षीय पुत्र सलीम मोहम्मद मुरादाबाद का रहने वाला है। चोरी किए गए लोहे का दरवाजा बरामद किया गया नैनीताल में बूचड़खाना तल्लीताल में कमरा लेकर रहता है। चोर के पास से चोरी किए गए लोहे का दरवाजा बरामद किया गया है। आरोपी की खिलाफ आईपीसी कीधाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।