- NainitalTimes
चार्टन लॉज के युवक ने गटका कीटनाशक

नैनीताल : नगर के चार्टन लॉज कंपाउंड के युवक ने आपसी घरेलू विवाद के चलते कीटनाशक का सेवन करके जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में युवक को बीडी पांडे अस्पताल भर्ती कराया है। मंगलवार देर शाम को चार्टन लॉज निवासी मो.परवेज अपने भाइयों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई, विवाद बढ़ने पर युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परवेज ने बताया कि उसके दो भाई एक महिला व एक स्थानीय युवक द्वारा उसे हर दिन किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। रोज रोज की कहासुनी से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया है।