- NainitalTimes
नैनीझील का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घर व दुकानों तक पहुचां,
बारिश ने मचाई आफ़त

नैनीताल : नैनीताल में हो रही तूफानी बारिश नैनी झील का पानी ओवर फिलो होकर लोगों के घर व दुकानों तक पहुंच गया है। शहर के नाले उफ़ान में आने के बाद अब सड़को पर पानी देखा जा रहा है। तल्लीताल क्षेत्र में डॉट, नैनीताल भवाली व हलद्वानी मार्ग में सड़को पर पानी आने से लोगों के घर व दुकानों में चला गया है। शहर में तीनों आने वाले तीनों रास्ते पहले से बंद है। नगर में कई जगह भूस्खलन होने से मलवा लोगों के घरों में घुस गया है।जिसमे पिल ग्रीम लॉज कंपाउंड की पहाड़ी में भी भूस्खलन हो रहा है। वही शहर में सुबह पहुंचने वाले दूध और समाचार पत्रों के वाहन भी नहीं पहुंच पाए। नैनीताल टाइम्स की टीम की ओर से आप सभी से अपील की जाती है आप लोग अपने घरों में ही रहें। आपात्कालीन स्तिथि आपातकालीन परिचालन केन्द्र 05942-231178 एवं 231179 पर फ़ोन करें।