- NainitalTimes
फड़ लगाने को लेकर आपस मे भीड़े फड़ कारोबारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल : नगर के पंत पार्क में उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा और निश्चित संख्या में फड़ लगाने के आदेश के बावजूद फड़ कारोबारी समय सीमा से पहले और अधिक संख्या में फड़ लगा रहे है। आज पंत पार्क के कैपिटल सिनेमा के पास फड़ लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए।
पुलिस के अनुसार मो. सईब पुत्र शमशाद हुसैन निवासी न्यू चार्टन लॉज पॉपुलर कंपाउंड तथा मो. इमरान पुत्र मो. हनीफ व ताहिर पुत्र मो. हनीफ निवासी दोनों पक्ष कैपिटल सिनेमा के पास फड़ लगाकर दुकान लगाते हैं दोनों पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। आज भी दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया था दोनों पक्षों के द्वारा पूर्व में भी एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जो कि न्यायालय में विचाराधीन है दोनों पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा करने के आदी हैं शांति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण संभावना को देखते हुए दोनों पक्षों के कुल 3 व्यक्तियों को उप निरीक्षक हरीश सिंह तथा चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल तारा कंबोज ने धारा 151 /107 /116 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया कर न्यायालय पेश कर दिया है।