- NainitalTimes
युवती ने ज़हर खाकर जीवन लीला की समाप्त

नैनीताल :: ऊधम सिंह नगर क युवती ने नैनीताल में अज्ञात कारणों से ज़हर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। युवती तल्लीताल के एक होटल में ठहरी हुई थी। देर रात में तबियत बिगड़ने पर होटल कर्मियों ने आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया। जिसमें प्राथमिक उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की पहचान शालू अधिकारी पुत्री कमल अधिकारी निवासी शिवपुर खानपुर पश्चिम ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी है।परिजनों के आने के बाद ही कुछ वजह सामने आ सकती है।
वह विवाहिता है अथवा अविवाहित, पुलिस मामले की जांच कर रही है।