- NainitalTimes
नौकुचियाताल में रिसॉर्ट कर्मी की झील में डूबने से हुई मौत, शव बरामद
नैनीताल: नौकुचियाताल के लेक रिसॉर्ट का एक कर्मचारी झील में नहाते समय डूब गया। झील में डूबते देख वहा पर मौजूद उसके साथियों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया।
एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मंगलवार शाम के समय मोहित नेगी (23) पुत्र सुंदर नेगी हाल निवासी हाउस नंबर 180 न्यू आजाद नगर लोहरा लुधियाना पंजाब व मूल निवासी तल्ली नंदोली थाल्ला मनराल रामनगर यहां लेक रिजॉर्ट में कार्यरत था
मोहित मंगलवार की शाम करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ झील में नहाने गया था। इस दौरान वह अचानक डूबने लगा। उसके साथ मौजूद साथियों ने मोहित को डूबता देख बचाने की काफी कोशिश की। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लेक रिजॉर्ट स्वामी महेंद्र वर्मा ने बताया युवक जुलाई में काम के लिये आया था। वह काफी होशियार व व्यवहारिक था।