- NainitalTimes
संजीव व यशपाल के बजाए मोहन पाल ने कांग्रेस के राहुल गांधी को दी चुनाव लड़ने की चुनौती
यशपाल और संजीव आर्या हैं भगौड़े - पाल

नैनीताल - नैनीताल सीट पर चुनावी ताल के साथ बीजेपी नेता मोहन पाल ने राहुल गांधी को नैनीताल से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। बीजेपी नेता मोहनपाल ने ऐलान किया है कि संजीव आर्या और यशपाल आर्या के बजाए राहुल गांधी नैनीताल आकर विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ें और बीजेपी उनको भी इस सीट से हरा देगी। बोट हाउस कल्ब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोहनपाल ने कहा कि यशपाल आर्या और संजीव आर्या स्वर्थ के लिये काम करते हैं और भगना उनकी फितरत है लिहाजा उनको जनता चुनाव में सबक सिखायेगी। इस दौरान बीजेपी नेता मोहनपाल ने कहा पिछले 4 सालों में कुछ काम विधायक नहीं कर सके और और बीजेपी नेताओं पर काम नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। मोहनपाल ने कहा कि आपदा ग्रस्त इलाकों में जनता पूछ रही है कि कहां विधायक हैं। मोहन पाल ने कहा कि वो 2022 के चुनाव के लिये इस सीट पर दावेदार है और कोई भी आ जाए उसको पार्टी चुनाव हरा सकती है क्योंकि हर घर में बीजेपी का कार्यकर्ता और बोटर है।