- NainitalTimes
फर्जी राशन कार्ड मामले में हाई कोर्ट सख्त

नैनीताल : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने उधमसिंह नगर के जसपुर में फर्जी राशन कार्ड मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राशन विक्रेता मोहम्मद उमर खान पर अब तक कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएसपी उधमसिंह नगर को कल वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है।
आपको बता दें कि जसपुर निवासी सरदार खान ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि ग्राम मनोरथपुर और भोगपुर में वर्ष 2008 से मोहम्मद उमर खान द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान चलाई जा रही है सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा 197 फर्जी राशन कार्ड बनाकर खाद्यान्न की हेराफेरी की जा रही है ग्रामीणों द्वारा जिसकी शिकायत डीएम उधमसिंह नगर से की गई जिस पर डीएम ने जांच कमेटी गठित कर पाया की 607.5 यूनिट खाद्यान्न राशन विक्रेता द्वारा फर्जी तरीके से लिया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों का कहना है भोगपुर में कोई भी मुस्लिम आबादी नहीं है परंतु राशन विक्रेता द्वारा वहां पर 45 मुस्लिम लोगों के फर्जी राशन कार्ड दर्शाए गए हैं।