- NainitalTimes
बलियानाले को लेकर हाईकोर्ट गंभीर.. 2018 से अब तक काम का मांगा ब्यौरा...

बलियानाले से खतरे में है नैनीताल
नैनीताल - उत्तराखंड हाई कोर्ट ने नैनीताल के बलियानाले में भू कटाव पर सरकार से पूछा है कि 2018 से अब तक क्या काम हुए उसकी पूरी रिपोर्ट 16 नवंबर तक कोर्ट में पेश करें। कोर्ट ने नैनीताल के लिए बने बलियानाले से खतरे को गंभीर बताया है। दरअसल पिछले कई सालों से बलियानाले में कटाव हो रहा है कई लोगों के मकान आपदा में जमीदोज हो रहे हैं तो कई मकान इसके चपेट में हैं। हालांकि सैय्यद नदीम मून ने जनहित याचिका दाखिल की थी तो कोर्ट ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था और कुछ शॉट टर्म व कुछ लांग टर्म काम करने की कमेटी ने रिपोर्ट फाइल की थी। अब हाई कोर्ट ने फिर रिपोर्ट मांगी है।