- NainitalTimes
सलमान खुर्शीद के घर आगजनी और गोली चलाने का आरोपी पहुंचा हाई कोर्ट..गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग..

नैनीताल - कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर आगजनी और गोली चलाने के एक आरोपी कुंदन चिलवाल हाई कोर्ट की सरण में पहुंच गया है। कोर्ट ने कुंदन चिलवाल ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है,,हाई कोर्ट द्वारा सरकार से मांगे गए निर्देश में पुलिस ने कहा है कि कुंदन का कोई रोल नहीं है। इस सब का सलमान खुर्शीद के वकीलों ने इसका विरोध किया और कोर्ट को बताया कि ये मुख्य आरोपी है और इसी के नेतृत्व के सभी लोग आगजनी करने यहां गए थे। कोर्ट ने सलमान खुर्शीद के वकीलों को कहा है कि कल कोर्ट ने अपना पक्ष रखें। आपको बतादें की 15 नवंबर को सलमान खुर्शीद की किताब के विरोध में उनके मुक्तेश्वर के घर पर आगजनी और गोलीबारी हुई थी जिसमें कुंदन चिलवाल और राकेश कपिल का सीधे तौर पर नाम सामने आए था लेकिन पुलिस ने राकेश कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कुंदन को छोड़ दिया अब मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है।
हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें