- NainitalTimes
तल्लीताल में चार मोटरसाइकिल जलकर हुई राख

नैनीताल- नगर के तल्लीताल क्षेत्र में देर रात आग लगने से 4 मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई है। मामला तल्लीताल फांसी गढेरे के पास का है जहां लाइन से कई मोटरसाइकिलें खड़ी थी..रात 2 बजे एक के बाद एक पर आग लग गई जिसमें 2 स्कूटी और 2 मोटर साइकिलें जल गई हांलाकि तत्काल तल्लीताल पुलिस के चीता मोबाइल ने फारय यूनिट की टीम को फोन किया जिसके बाद अन्य 8 बाइकें बचाई जा सकी हैं। हांलाकि अभी आग किस वजह से लगी कोई लगाकर गया इसकी कोई खबर नहीं है लेकिन अब पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।