- NainitalTimes
जिप सदस्य नेगी के प्रयासों से बबियाड अमदो व दुदली के ग्रामीणों का सड़क का सपना हुवा पूरा

धारी नैनीताल : धारी ब्लॉक के ग्रामसभा बबियाड अमदो व दुदली के ग्रामीणों का 14 सालों का सड़क का वनवास खत्म होने जा रहा है। जो काम सालों सरकार नहीं कर पाई उसे रामगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख वर्तमान जिला पंचायत सदस्य लाखन नेगी ने अपने खर्चे से कर दिखाया है। उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग की क्षतिग्रस्त 4 किलोमीटर सड़क को बनाकर लगभग तैयार हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि 2013 की आपदा में उक्त सड़क पूरी तरह से बह गई तब से स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से सड़क को बनाने की मांग की मगर उन्हें केवल आश्वासन ही मिला जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य लाखन नेगी ने अपने निजी खर्चे से सड़क बनाकर ग्रामीणों का 14 साल का वनवास खत्म कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा लाखन नेगी का आभार व्यक्त किया गया है।
वही लाखन नेगी ने बताया कि मार्ग को छोटा कैलाश द्वार तक मिलान कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए वह नेता नहीं ग्रामीणों का बेटा बनकर काम कर रहे हैं।