- NainitalTimes
बड़ी खबर..हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार की जांच दो महीने में करने का दिया आदेश..ये है मामला..

नैनीताल - उत्तराखंड हाई कोर्ट ने देहरादून सहकारी बैंक में भ्रष्टाचार के जांच के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट की एकलपीठ ने रजिस्ट्रार कॉपरेटिव को आदेश दिया है कि 2 महीने के भीतर पूरे मामले की जांच करें और कार्रवाई करें। दरलसल शिव सिंह कपरवान ने याचिका दाखिल कर कहा है कि देहरादून सहकारी बैंक में अध्यक्ष अमित चौधरी और सचिव वंदना श्रीवास्तव ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। याचिका में कहा गया है कि बैंक में भर्ती, लोन, प्रमोशन में जमकर बेमानी की गई है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले की शिकायत रजिस्ट्रार से लेकर मंत्री और सरकार को की गई लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि सरकार ने 8 जून 2021 को जांच के लिए निर्देश दिया लेकिन उस पर भी अब तक जांच नहीं हुई है। याचिका में पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी।