- NainitalTimes
नैनीताल के जंगल मे फांसी के फंदे पर लटकता मिला 52 वर्षीय अधेड़ का शव

नैनीताल : मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर भूमियाधार के 52 वर्षीय इन्द्र लाल पुत्र पनिराम ने
भवाली हल्द्वानी रोड से लगभग 200 मीटर नीचे चीड़ के जंगल मे चीड़ के गिरे हुए पेड़ की टहनी में रस्सी बांधकर अपने गले मे फंदा डालकर फांसी लगा ली।
म्रतक इंद्र लाल आर्य उम्र 52 वर्ष पुत्र पनिराम आर्य निवासी भूमियाधार ने भवाली हल्द्वानी रोड से लगभग 200 मीटर नीचे चीड़ के जंगल मे चीड़ के गिरे हुए पेड़ की टहनी में रस्सी बांधकर अपने गले मे फंदा डालकर फांसी लगा ली। मृतक के परिजन व बड़े भाई ने बताया कि इन्द्र लाल अस्वस्थ होने के कारण मानसिक रूप से परेशान थे। 16 अक्टूबर की सुबह पांच बजे से ही घर से बिना किसी से कुछ बोले घर से चले गए थे। जिसकर बाद परिजनों व ग्रामीणों ने उनको ढूंढने की की कोशिश कर रहे थे। तल्लीताल एसओ रोहताश ने बताया कि पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।