- NainitalTimes
कल से आयोजित होगा ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता

नैनीताल:: नगर से जुड़े खेलप्रेमियों के लिए चेजर्स फुटबॉल क्लब द्वारा 26 से 29 नवम्बर तक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मल्लीताल डीएसए ग्राउंड में किया जा रहा है। बता दे कि कोरोना महामारी के चलते लगभग दो वर्षो से केवल लोकल प्रतियोगिताएं ही आयोजित की जा रही थी, बता दे कि इस प्रतियोगिता में देश के 10 राज्यों से टीमें प्रतिभाग कर रही है तो वही नगर की शीर्ष टीमों समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों से भी टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल हो रही है। वही चेजर्स फुटबॉल क्लब के सचिव भगवत मेर ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता को बेहतर रूप से आयोजित किया जाएगा व नैनीताल के खेल प्रेमियों के लिए पूरे देश से अलग-अलग जगहों से आए खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।